नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Midwest IPO Day 1: तेलंगाना स्थित कंपनी मिडवेस्ट का आईपीओ सब्सक्रिप्शन, आज 15 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर को समाप्त होगा। मिडवेस्ट आईपीओ का प्राइस बैंड Rs.1,014 से Rs.1,065 प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है, जिससे इसकी कुल राशि Rs.451 करोड़ हो जाएगी। मिडवेस्ट आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्थिति पहले दिन 1.06 गुना थी। रिटेल हिस्सा 1.02 गुना सब्सक्राइब हुआ और एनआईआई भाग 1.93 गुना बुक हुआ। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) भाग को 48% बोलियां मिलीं। कर्मचारी भाग 1.79 गुना सब्सक्राइब हुआ। बता दें कि बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को दोपहर14:18 बजे तक 31,17,460 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 33,10,902 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।कितना है जीएमपी मिडवेस्ट आईपीओ का आज का जीएमपी Rs.145 है। इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के अनु...