नई दिल्ली, जुलाई 29 -- Aditya Infotech IPO Subscription Status: आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड का आईपीओ आज, मंगलवार 29 जुलाई को निवेश के लिए ओपन हो गया। पहले ही दिन इस इश्यू को पूरा सब्सक्राइब किया गया। कंपनी का आईपीओ पहले दिन 2.17 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें कि आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड आईपीओ का कुल साइज 1,300 करोड़ रुपये है, जिसमें 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 800 करोड़‌ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है, जो सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा किया जाएगा। यह आईपीओ गुरुवार 31 जुलाई को बंद होगा।किस सेगमेंट से कितना सब्सक्रिप्शन रिटेल निवेशकों का उत्साह जबरदस्त रहा है। इस सेगमेंट से 5.65 गुना सब्सक्राइब किया गया। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) कैटेगरी से 2.57 गुना सब्सक्राइब किया गया। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) सेगमेंट से 0.01 गुना सब्सक्रिप्...