नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Highway Infrastructure IPO Subscription Status: टोल सर्विस प्रोवाइड करने वलाी कंपनी हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ आज, मंगलवार 5 अगस्त से निवेश के लिए ओपन हो गया। यह आईपीओ 7 अगस्त को समाप्त होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए Rs.65-70 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। बता दें कि यह आईपीओ खुलते ही ओवरसब्सक्राइब हो गया। बोली प्रक्रिया के पहले दिन हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को अब तक 11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। सिर्फ एक घंटे से भी कम समय में, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 7.77 गुना, एनआईआई का हिस्सा 5.63 गुना और क्यूआईबी का हिस्सा 0.89 गुना बुक हो गया। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर Rs.40 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि यह शेयर लिस्टिंग पर 58% तक का मुनाफा करा सकता है।कंपनी का लक्ष्य मध्य प्रदेश स्थित इस कंपनी...