नई दिल्ली, जून 9 -- Sacheerome IPO: सचीरोम का आईपीओ सोमवार, 9 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। खुलते ही इस आईपीओ पर दांव लगाने को निवेशक टूट पड़े। पहले ही दिन इस इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। खुलते ही यह इश्यू पूरी तरह बुक हो गया और कुछ घंटों में ही इसे 3.91 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया। कंपनी का यह इश्यू बुधवार, 11 जून को बंद होगा। सचीरोम आईपीओ का प्राइस बैंड Rs.96 से Rs.102 की सीमा में तय किया गया है। ग्रे मार्केट में यह शेयर आज Rs.30 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग पर करीबन 30% का मुनाफा हो सकता है।क्या है डिटेल आईपीओ में न्यूनतम 1,200 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 1,200 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं। सचीरोम लिमिटेड के शेयर गुरुवार, 12 जून, 2025 को आवंटित किए जाने हैं, और शुक्रवार, 13 ...