नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Spunweb Nonwoven IPO: गैर-बुने हुए कपड़े बनाने वाली कंपनी स्पनवेब नॉनवॉवन का आईपीओ आज, 14 जुलाई, 2025 को लॉन्च हो गया। कंपनी के आईपीओ को पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। पहले ही दिन इस इश्यू को 8.32 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका प्राइस बैंड 96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक इस इश्यू में 16 जुलाई तक पैसे लगा सकते हैं। Investorgain.com के मुताबिक, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में Rs.37 प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 39% तक का मुनाफा हो सकता है। इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत 133 रुपये है।क्या है डिटेल कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्पनवेब नॉनवोवन लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 90 रुपये से 96 रुपये के बीच तय किया है, जिसमें प्रत्य...