पटना, मई 17 -- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (लोजपा-आर) बिहार चुनाव से पहले खुलकर खेलने लगी है। पार्टी ने पटना में शुक्रवार को एक बैठक में तय किया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में रहते हुए वो अलग से विभिन्न जिलों में बहुजन भीम संवाद नाम से कार्यक्रम आयोजित करेगी। बहुजन भीम सम्मेलनों के जरिए चिराग पासवान विधानसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों को एलजेपी-आर की ताकत दिखाना चाहते हैं, जिससे जब राज्य में 243 सीटों का बंटवारा हो तो उनकी पार्टी सबको मजबूत दिखे। पार्टी ने खुलकर बस इतना कहा है कि चुनाव में एनडीए के अंदर रहते हुए लोजपा-आर स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी निभाएगी। चिराग पासवान की पार्टी के ताजा स्टैंड का माने-मतलब निकालने में पटना से लेकर दिल्ली तक नेताओं जुट गए हैं। कुछ दिन पहले तक भारतीय जनता पा...