बिजनौर, मई 28 -- आज के आधुनिक युग को देखते हुए साहनपुर नगर पंचायत के छात्र छात्राओं को स्मार्ट लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा शीघ्र ही मिलेगी। चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास किया। मंगलवार को साहनपुर नगर पंचायत में चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने डिजिटल लाइब्रेरी का शिलायास किया। क्षेत्र के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उनकी आरे से डिजिटल लाइब्रेरी का तौहफा दिया गया है। खुर्शीद मंसूरी ने इस मौके पर कहा कि उनका उद्देश्य साहनपुर में शिक्षा की नई क्रांति लाना है। पिछले साल हमने मैनुअल लाइब्रेरी बनाकर शिक्षा की शुरुआत की थी और अब नगर पंचायत साहनपुर की ओर से डिजिटल लाइब्रेरी का शिलायंस किया गया है। इसमें 30 कंप्यूटर, चार एसी, प्रोजेक्टर, वाई-फाई, और स्मार्ट फर्नीचर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलटध होंगी। ये लाइब्रेरी हमारे ...