लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता सेवा पर्व के मौके पर वन विभाग और नगर निगम के सहयोग से शुक्रवार को खुर्रम नगर चौराहा से कुकरैल बैराज तक स्वच्छता रैली निकाली गई। इस दौरान विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों ने रास्ते में कूड़ा उठाते हुए स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर सेवा ही पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाया। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि अवध वन प्रभाग और जिला गंगा समिति की ओर से नगर निगम के सहयोग से खुर्रम नगर चौराहा से कुकरैल बैराज तक स्वच्छता रैली और प्लॉग रन का आयोजन किया गया। इस दौरान 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...