लखनऊ, फरवरी 1 -- चार बार लगातार कायाकल्प पुरस्कार पाने वाले शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खुर्रम नगर को उन्नयन के लिए दो लाख रुपए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी जुग्गौर को भी उन्नयन के लिए इतनी धनराशि दी गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार डे ने सीएसआर के तहत खुर्रम नगर पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धीरेंद्र सिंह और ग्रामीण पीएचसी जुग्गौर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष द्विवेदी को हजरतगंज मुख्य शाखा में दो-दो लाख रुपए के चेक सौंपे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...