लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता नगर निगम के दस्ते ने शनिवार को खुर्रम नगर और कोनेश्वर मंदिर के आसपास बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान ट्रक भर-भर कर सामान जब्त किया गया। शनिवार को जोन 6 में जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में कोनेश्वर मंदिर से कालीचरन कॉलेज तक और कैम्पबल रोड, अम्बेडकर पार्क से जेएम लीन तक के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 25 ठेले, 5 गुमटी, 18 अस्थायी दुकानें हटवाई गईं। मौके पर मौजूद टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण न किया जाए। भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को चिट्ठी भेजी गई है। इस कार्रवाई में कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव मौजूद रहे। इसी प्रकार, जोन 7 में टैक्स सुप्रिटेंडेंट राम अचल के नेतृत्व में खुर्रम नगर पुलिस चौकी से सब्जी मंडी होते हुए प...