लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, संवाददाता। खुर्रमनगर में चोर बंद घर को निशाना बनाकर बर्तन, चांदी के सिक्के व टोटी तक खोल ले गए। वहीं, दुबग्गा में चोरों ने दिन दहाड़े बंद घर का ताला तोड़कर 10 हजार रुपए नगदी व दो लाख रुपए कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। खुर्रमनगर पंचवटी कॉलोनी निवासी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक वह परिवार के साथ घूमने गए थे। 19 मई को देर रात वह घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। भीतर गए तो पूरे घर का सामान फैला पड़ा था। आलमारी में रखे पांच हजार रुपए, मोबाइल फोन, लैपटॉप, बर्तन, घर की सारी टोटियां व वाश बेसिन तक गायब थी। इंस्पेक्टर इंदिरानगर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दो घंटे के भीतर जेवर व नगदी पार कर दी दुबग्गा के दौलतखेड़ा निवासी कंचन सोनी क...