लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरानगर के खुर्रमनगर फ्लाईओवर पर रविवार दोपहर रोड लाइट के बेस से टकराने के बाद ब्रेक फेल होने से स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कार्पियो सवार युवती, उसके भाई सहित तीनों लोग बालबाल बच गए। पुलिस ने क्रेन मंगाकर स्कार्पियो को किनारे कराया। इस दौरान कुछ देर आवागमन बाधित रहा। चिनहट के कमता निवासी प्रभु कुमार के मुताबिक वह स्कार्पियो से दोस्त सुमित, उसकी बहन ज्योति के साथ दुबग्गा जा रहे थे। सुमित की आज इंगेजमेंट थी। बताया कि जब दोपहर करीब दो बजे खुर्रमनगर फ्लाईओवर पर पहुंचे, तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर पर लगी रोड लाइट के बेस से टकरा गई। टकराने के बाद गाड़ी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उसके ब्रेक फेल हो गए और अनियंत्रित स्कार्पियो वहीं पलट गई। इस बीच वह लोग किसी तरह बाहर निकले। उसके बाद ...