लखनऊ, जनवरी 31 -- रिंग रोड पर एक और फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया। ढाई किलोमीटर लंबे खुर्रमनगर फ्लाईओवर पर लोड टेस्टिंग का काम पूरा हो गया। शुक्रवार को कल्याणपुर के रास्ते से खुर्रमनगर होकर इंदिरानगर सेक्टर 25 तक एक लेन खोल दी गई। इस लेन पर अभी हल्के वाहन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक गुजर सकेंगे। दूसरी लेन तीन फरवरी को खोली जाएगी। पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता राजकुमार पिथोड़िया ने बताया कि ढाई किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर के दोनों लेन पर लोड टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है। शुक्रवार को कल्याणपुर की ओर से फ्लाईओवर की एक लेन खोली गई है। दूसरी लेन पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। तीन फरवरी को दूसरी लेन भी आम वाहन सवारों के लिए खोल दी जाएगी। अभी दोनों लेन पर हल्के वाहन ही आवागमन कर सकेंगे। दोनों लेन पर बिजली कनेक्शन एक हफ्ते में मिल जाएगा। इसके बाद दिन-रात...