मधेपुरा, अक्टूबर 9 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। सार्वजनिक युवा शक्ति दुर्गा पूजा मेला समिति द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर खुर्दा गांव में मंगलवार की रात भोजपुरी गीतों के सुर लय और ताल में दो लाख से अधिक दर्शक गोता लगाते रहे। सांसद पप्पू यादव व राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के संरक्षण में आयोजित खुर्दा महोत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन भोजपुरी जगत के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, लोकप्रिय गायिका सोना पांडे, खुशी कक्कर, मगही स्टार गायक रौशन रोही समेत अन्य कलाकारों ने दर्शकों को सुबह होने तक भरपूर मनोरंजन कराया और अपने एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्मी गीतों पर झुमाते रहे। कार्यक्रम का आगाज गायिका खुशी कक्कड़ ने अपने गाए एक से बढ़कर एक भोजपुरी गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं गायिका सोना पांडे ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति स...