बुलंदशहर, अगस्त 29 -- अरनियां के दशहरा गांव स्थित टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अपनी महत्वाकांक्षी खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट-2 का राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सफलतापूर्वक सिंक्रनाइज़ेशन किया है। दशहरा गांव में बनी टीएचडीसी में 660 मेगावाट की क्षमता वाली दो यूनिट हैं। जिसमें से पूर्व में ही एक यूनिट का संचालन हो रहा है। अब दूसरी यूनिट का राष्ट्रीय ग्रिड से सिंक्रनाइजेशन किया गया है। इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक(सीएमडी) आरके विश्नोई ने कहा कि यह उपलब्धि केवल एक तकनीकी सफलता नहीं है, बल्कि कंपनी की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके माध्यम से हम भारत की बिजली उत्पादन क्षमता को मजबूत कर रहे हैं। ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित कर रहे हैं। टीएचडीसीआईएल के निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र ...