बुलंदशहर, जुलाई 17 -- खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने मंगलवार को सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। साथ ही खुर्जा में अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे से जेवर मार्ग तक चार किलोमीटर लंबा बाइपास बनाने की मांग की। साथ ही विधायक ने उन्हें बताया कि खुर्जा नगर में जेवर अड्डा चौराहे से खुर्जा जंक्शन तक का मार्ग बहुत व्यस्त रहता है। जिसके चलते जेवर-नोएडा और अलीगढ़-गाजियबााद की तरफ आवागमन करने वाले वाहनों का दबाव खुर्जा नगर से होकर निकलता है। पीडब्ल्यूडी के एक आंकलन के अनुसार मार्ग से करीब दा हजार कार्मिशियल और 20 हजार से अधिक कार मार्ग से होकर निकलती हैं। इसके अलावा दो पहिया वाहन भी इस मार्ग से होकर निकलते हैं। ऐसे में खुर्जा नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे क्षेत्र के लोगों समेत जाम में फं...