बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- खुर्जा। नवल विहार कॉलोनी स्थित कार्यालय में बुधवार को विधायक मीनाक्षी सिंह की ओर से आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में 550 से अधिक लोगों की शिकायतें सुनीं। विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक या दो महीनों में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस दिन विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों से कार्यालय पर मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी जाती हैं। इसी तरह बुधवार को देहात व न नगर क्षेत्र के सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। नगर पालिका के सभासदों ने पाइपलाइन सुविधा की मांग की। इसमें विकास कार्यों को लेकर सूची तैयार की गई है, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, नगर पालिका, बीकेडीए और यूपी सीडा अलग-अलग विभागों को पत्र लिखा जाएगा। अपराध, ऊर्जा निगम, जमीन संबंधित विवाद और पारिव...