लखनऊ, सितम्बर 22 -- 1320 मेगावॉट खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना की दूसरी इकाई का संचालन सोमवार को शुरू हो गया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन किया। दूसरी इकाई की क्षमता 660 मेगावॉट है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि परियोजना के उत्पादन में से 65 प्रतिशत बिजली उत्तर प्रदेश को मिलेगी। इससे प्रदेश में न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध होगी बल्कि उद्योगों को भी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। खुर्जा सुपर तापीय ऊर्जा परियोजना की यह इकाई उत्तर प्रदेश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का सपना साकार किया जा रहा है।

हिंदी ह...