मेरठ, जून 29 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र में फिरोजपुर कट के पास पुलिस और चोरी में वांछित मेरठ निवासी गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के साथ मेरठ निवासी उसके दो अन्य साथी भी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश आमिर निवासी जाकिर कॉलोनी के पैर में गोली लगी। तलाशी पर उसके पास से एक तमंचा कारतूस बरामद किए गए। बदमाश ने बताया कि उसके दो साथी जेवर रोड स्थित गांव रामगढ़ी गेट के पास उसका इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान इरफान मेरठ और इरफान निवासी समर गार्डन के रूप में हुई। सीओ ने बताया आमिर पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट और रंगदारी के करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...