बुलंदशहर, फरवरी 20 -- आबकारी विभाग ने खुर्जा के एक विवाह मंडप में बिना लाइसेंस के अवैध शराब परोसने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को मौके पर हरियाणा मार्का की छह शराब की बोतलें मिलीं। इसके बाद टीम ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया। टीम की इस कार्रवाई से अफरातफरी मच गई थी। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खुर्जा क्षेत्र में स्थित एक विवाह मंडप में बिना अनुमति के शराब पार्टी चल रही है। इस सूचना पर वह अपनी टीम और खुर्जा पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। जब टीम मौके पर पहुंची तो एक काउंटर पर हरियाणा मार्का की शराब लोगों को परोसी जा रही थी। टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से लाइसेंस दिखाने की बात कही। जिस पर मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। टीम ने मौके से हरियाणा मार...