बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- खुर्जा। खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के धोबी समाज की ओर से उन्हें अवगत कराया गया कि कपड़े धोने और सुखाने के लिए कोई समुचित स्थान नहीं है। जिससे धोबी समाज को काफी परेशानी होती है। धोबी समाज की आजीविका का महत्वपूर्ण साधन कपड़ों की धुलाई ही होता है। धोबी घाट के लिए धोबी समाज काफी समय से मांग कर रहा है। इसलिए धोबी घाट का निमार्ण होना आवश्यक है। विधायक ने डीएम को पत्र के माध्यम से धोबीघाट के लिए जमीन चिन्हित कराते हुए धोबी घाट बनवाने की बात कही। जिससे धोबी समाज को कपड़ों को धोने और सुखाने के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...