नोएडा, मार्च 27 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। खुर्जा पावर प्लांट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन मई में होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों विकास परियोजनाओं का एक साथ उद्घाटन करेंगे। स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने यूपी के आठ साल की उपलब्धियों पर सेक्टर-27 में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि 1320 मेगावाट क्षमता वाले पावर प्लांट और नोएडा एयरपोर्ट के उद्धाटन को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा हुई है। एयरपोर्ट से अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिले को नई पहचान मिलेगी। यह एयरपोर्ट पूरे पश्चिम के विकास की अहम कड़ी साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार होने से निवेश बढ़ा है। खासकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा निवेशकों की पहली पसंद बना। इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार ...