बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- निषाद पार्टी के पूर्व सांसद ने तहसील सभागार में पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ता समेत अन्य लोगों से वार्ता की। साथ ही अपने विचार रखते हुए निषाद समाज के उत्थान को लेकर भी चर्चा की। तहसील सभागार में रविवार को निषाद पार्टी के जितेंद्र कश्यप की देखरेख में विमुक्ति दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीन निषाद पूर्व सांसद गोरखपुर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं समेत कैलाश भागमल समेत अन्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विमुक्त जातियां हैं। इन जातियों को वर्ष 1952 में विमुक्त किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार में पहले जिनका विमुक्ति जाति का प्रमाण पत्र रहता था। उनको शिक्षा में लाभ मिलता था, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इन जातियों को सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित रखा। देश के प्रधानमंत...