बुलंदशहर, जून 5 -- भाकियू महाशक्ति कार्यकर्ताओं के साथ कई महिलाओं ने खुर्जा नगर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार दोपहर को भाकियू महाशक्ति कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों महिलाओं ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने खुर्जा नगर पुलिस पर नामजद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं नहीं बढ़ाने का आरोप लगाया। महिलाओं ने बताया कि 16 मई की रात को खुर्जा के ब्रज विहार कालोनी में गाली-गलौच का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। एक पक्ष की ओर से बबीता, हिमानी, कैलाश समेत अन्य घायल हो गए थे। इस मामले में बबीता ने पड़ाेसी जीवन, जिन्दल और नेम सिंह के खिलाफ थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि पुलिस द्वारा सांठ-गांठ कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट के...