बुलंदशहर, जुलाई 17 -- महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज सुश्री रेनू पुष्कर छिब्बर, महाप्रबंधक सुरक्षा आशीष मिश्रा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज विजय प्रकाश पंडित व सहायक सुरक्षा आयुक्त गुलज़ार सिंह के नेतृत्व में खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों और स्थानीय लोगों को जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ खुर्जा जंक्शन नन्द लाल मीणा, निरीक्षक डीएफसी केशव कुमार व पंकज कुमार ने बताया कि नुक्कड़ नाटक टीम के माध्यम से दनकौर से खुर्जा के बीच रेलवे सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमे टीम द्वारा रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले स्थानीय निवासियों और बच्चों को रेलवे सुरक्षा, नियमों और संभावित खतरों के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक द्वारा यात्रियों और लोगों को रेलवे ट्रैक पार न...