बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- खुर्जा पॉटरी क्षेत्र में सिरेमिक वेस्ट के लिए कोई प्लांट या डंपिंग ग्राउंड नहीं है। जिसके चलते सिरेमिक वेस्ट का सही निस्तारण नहीं हो पाता है, लेकिन अब खुर्जा में सिरेमिक वेस्ट प्लांट बनाया जाएगा। इसके लिए बीकेडीए की ओर से जमीन चिन्हित की जा रही है। प्लांट में सिरेमिक वेस्ट का पाउडर बनाया जाएगा। जिससे दोबारा से क्रॉकरी बनाने में प्रयोग किया जा सकेगा। खुर्जा को पॉटरी नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां पॉटरी में विभिन्न तरह की क्रॉकरी तैयार की जाती है। क्रॉकरी बनाने के दौरान होने वाले सिरेमिक वेस्ट को कहीं भी फेंक दिया जाता है। सिरेमिक वेस्ट के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण यह दिक्कत होती है, लेकिन अब बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की ओर से सिरेमिक वेस्ट प्लांट बनाने की तैयारी की जा रही है। खुर्जा क्षेत्र में सिरेमिक...