बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- बुलंदशहर। खुर्जा के जटिया अस्पताल में एनजीओ के तहत नियुक्त हुए डॉक्टर का अनुबंध खत्म होने के बाद भी डॉक्टर ओपीडी में बैठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह बाहर की दवा लिख रहे हैं। जबकि उनकी विभाग से स्थाई या अस्थाई पद पर कोई नियुक्ति नहीं है। पिछले कई वर्षों से वह ओपीडी कर रहे हैं। खुर्जा के जटिया अस्पताल में एनजीओ के तहत एक डॉक्टर की तैनाती हुई। यह डॉक्टर मरीजों की जांच कर एम्स दिल्ली के लिए मरीजों को भेजते हैं, लेकिन स्वास्थ्य अफसरों के मुताबिक एनजीओ से अनुबंध नहीं है। इसके साथ ही इनकी नियुक्ति विभाग से स्थाई या अस्थाई पद पर भी नहीं है। फिर भी पिछले कई वर्षों से फिजिशियन के साथ मरीजों का जांच कर दवा लिख रहे हैं। वहीं, सीएमओ समेत कई अधिकारी जांच के लिए भी पहुंचते हैं, लेकिन इन पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जबकि सीएमओ का...