सहरसा, फरवरी 17 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड के खुरेसान गांव स्थित वार्ड संख्या 9 में लगभग छह वर्ष पूर्व सात निश्चय योजना के तहत बनाए गए नाले में वषों से ढक्कन नहीं रहने के कारण आसपास के मोहल्ले के लोगों सहित वहां से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले वासी एवं आसपास से राहगीर गुजरने वालों ने बताया कि लगभग दो वर्षों से अधिक समय से उक्त नाल का ढक्कन टूटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण वहां से आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। साथ ही मुख्य सड़क रहने के कारण बड़े छोटे वाहन अक्सर उक्त नाले के गड्ढे में फंस जाता है और बड़ी छोटी घटनाएं होती रहती है। नाले की मरम्मती करने को लेकर लोगों ने प्रखंड एवं जिला प्रसासन से मांग किया है। ग्रामीणों ने बताया कि ना...