कटिहार, सितम्बर 8 -- आजमनगर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के अंतर्गत खुरियाल दक्षिण टोला से खुरियाल स्टैंड तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक निशा सिंह के द्वारा शनिवार को किया गया। इस अवसर पर कटिहार के सांसद तारिक अनवर और विधान परिषद के सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से यह सड़क जर्जर अवस्था में थी, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती थी। सड़क निर्माण शुरू होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी बल्कि बाजार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच भी सुगम होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...