बरेली, मई 27 -- वन विभाग की ओर से लगाए गए पौधों में खुराफाती के केमिकल डालने से पौधे सूख गए। वन विभाग की टीम ने पौधों के पास की मिट्टी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। केमिकल डालने वाले को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित करने के बाद वन विभाग मुकदमा दर्ज कराएगा। वन विभाग की ओर से लाखों रुपये का बजट खर्च करके हाईवे के दोनों ओर पौधे लगाए गए थे। पौधों की सुरक्षा के लिए पक्की बेरीकेडिंग बनाई गई थी। रेंजर ऋषि ठाकुर ने बताया कि सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि हरिनम बारात घर के सामने वन विभाग के पौधों को सुखाने के लिए किसी ने केमिकल डाल दिया है। आनन-फानन रेंजर ने उपवन अधिकारी लोकेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की। लोकेंद्र की टीम ने मौके का निरीक्षण करके पौधों के निकट पड़े केमिकल की मिट्टी के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। रेंजर ऋषि...