बरेली, अक्टूबर 1 -- दान पात्र भी तोड़ने का किया प्रयास पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम, सीओ, कोतवाल पहुंचे मौके पर नवाबगंज, संवाददाता। किसी खुराफाती ने एक मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसने मंदिर के दान पात्र को भी तोड़ दिया और उसमें रखे रुपये चोरी कर लिए। शाम को जब लोग वहां पूजा करने पहुंचे तब उन्हें घटना जानकारी हुई। सूचना पर सीओ, एसडीएम, कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ज्योरा मकरंदपुर गांव में बाला जी का मंदिर है। बुधवार को किसी खुराफाती ने इस मंदिर में घुस मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर डाला। उसने मंदिर के दान पात्र को भी तोड़ डाला और उसमें मौजूद रुपये चोरी कर लिए। शाम को जब लोग वहां पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने मूर्ति को क्षतिग्रस्त देख...