बरेली, जुलाई 17 -- हाफिजगंज। सावन माह में अराजकतत्वों ने साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए देर रात काशीपुर गांव में स्थित शिव मंदिर में भगवान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी और बाहर से कुंडी लगाकर भाग गए। सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई महिला ने गांव में इसकी सूचना दी। मूर्ति खंडित देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना पर उप जिलाधिकारी नवाबगंज, क्षेत्राधिकारी नवाबगंज पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए। अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त मूर्ति को पुनर्स्थापित करा दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना हाफिजगंज के गांव काशीपुरा में शिव मंदिर स्थित है। उसमें पूरे शिव परिवार को स्थापित किया गया है। देर रात किसी शरारतीतत्व ने मंदिर में स्थित भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर का बाहर से गेट बंदकर भ...