बरेली, सितम्बर 13 -- क्योलड़िया। सड़क किनारे स्थित एक धार्मिक स्थल की मूर्तियों को खुराफाती ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह ग्रामीण पूजा करने पहुंचे तो मूर्तियां क्षतिग्रस्त देख भड़क गए। सूचना पर पहुंचे सीओ और इंस्पेक्टर ने उन्हें समझाकर शांत किया। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त मूर्तियों को दुरुस्त कराया। घटना की रिपोर्ट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की है। वहीं एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। क्योलड़िया-नवाबगंज मार्ग पर अभयपुर मुल्लापुर गांव के पास सड़क किनारे एक धार्मिक स्थल है। गुरुवार रात किसी खुराफाती ने धर्मस्थल की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार सुबह ग्रामीण पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो मूर्तियां क्षतिग्रस्त देख भड़क गए। मामले की सूचना मिलने पर बड़ी तादात में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पह...