बदायूं, फरवरी 23 -- सिविल लाइन कोतवाली इलाके के रोडवेज बस स्टैंड पर मिले संदिग्ध जहर खुरानी गिरोह के शिकार युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक दिल्ली से रोडवेज बस द्वारा दिल्ली से बदायूं लौट रहा था। तभी रास्ते में जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। जिसे रोडवेज के परिचालक ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक के पास से जहरखुरानी गिरोह ने क्या क्या लिया है यह उसके होश में आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...