गिरडीह, अक्टूबर 13 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के सभी 26 पंचायतों के विभिन्न गांवों में अवस्थित 162 बूथों में रविवार को बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाई गई। उक्त कार्यक्रम के तहत दासडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र बूथ संख्या 20 में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गांडेय बीडीओ निशात अंजुम, सीएचसी प्रभारी अबु कासिफ हसन, डब्लूएचओ प्रियरंजन सहित अन्य ने संयुक्त रुप से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दें कि तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान के लिए गांडेय प्रखंड में 162 बूथ बनाए गए हैं। 162 बूथ में 33 सुपरवाइजर और 324 सहिया और सेविका को नियुक्त किया गया है। इस विषय में सीएचसी के प्रभारी अबु कासिफ हसन ने कहा कि प्रथम दिन बूथ में 0-5 वर्ष के बच्चों को दवाई पिलाई गई है जबकि दूसरे और तीसरे दिन गृह भ्रमण करके छूटे...