जमुई, नवम्बर 7 -- चकाई, निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के लिए जब्त किए गए वाहनों के चालकों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। वाहन चालक खुराकी की राशि नहीं दिए जाने से नाराज थे। चालक प्रखंड प्रशासन के विरुद्ध जमकर आक्रोश जताया। चालकों के प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए वाहन जमास्थल कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। चालक विकास कुमार साह, रोहित कुमार, अनिल कुमार, पंकज कुमार, सुभाष यादव, मारूफ अंसारी, मो. उमर, मो. हशन, सुभाष कुमार यादव, जयलाल महतो, चंदन पंडित, मो.खुर्शीद आलम, बीरेंद्र पैकरा, दिनेश राय, मो. हसन अंसारी, प्रकाश यादव ने बताया कि एक दिन पूर्व ही उनलोगों के वाहनों को जब्त कर कॉलेज मैदान में जमा करवा लिया गया है। लेकिन अभी तक खुराकी के लिये राशि नहीं दी गयी है। जिन चालकों का वाहन जब्त किया गया है। उनमें कई काफी दूर-दूर के हैं। पैसे क...