लातेहार, दिसम्बर 10 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के खुरा, लंका और केचकी पंचायत सम्बन्धित घाट से बालू का उठाव शुरू नही हो पाया है। जबकि 15 अक्टूबर के बाद बालू उठाव करना था। उक्त घाट से बालू उठाव आरम्भ नही होने से आवास लाभुकों और अन्य लोगो को काफी दिक्कत हो रही है। केचकी के मुखिया बुधेश्वर सिंह ने बताया कि उस घाट नदी से बालू बह गया है। वहां बालू नही है। जिस कारण बालू का उठाव शुरू नही किया जा सका है। इधर खुरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र सिंह ने बताया कि खुरा घाट नदी से शनिवार से समिति के द्वारा बालू उठाव शुरू होने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है। लंका कोयल नदी घाट से बालू उठाव सम्भव नही है। क्यों कि पिछले साल उस घाट को लेकर विवाद हो गया था। जिस कारण लंका नदी घाट से बालू उठाव नही हो पायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...