बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- खबर का असर : खुरहा-मुंहपका से पीड़ित मवेशियों का हाल जाने पटना से पहुंचा चिकित्सकों का दल हरनौत के लोहरा में शिविर लगाकर 24 मवेशियों का लिया गया सैम्पल बीमारी के उपचार और बचाव के बारे में पालकों को किया गया जागरूक फोटो मघड़ा : हरनौत के लोहरा में सोमवार को शिविर लगाकर पीड़ित मवेशियों का सैंपल लेती पटना से पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। हरनौत के लोहरा गांव में खुरहा-मुंहपका बीमारी का पिछले एक माह से प्रकोप है। कई मवेशी इससे पीड़ित हैं। इसकी रोकथाम के लिए पिछले तीन दिनों से गांव में विशेष शिविर लगाकर मवेशियों का इलाज किया जा रहा है। पशुपालकों के लिए राहत यह कि सोमवार को पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना से भी तीन सदस्यीय शोध पदाधिकारियों की टीम गांव पहुंची। टीम में शोध पदाधिकारी डा ...