चंदौली, जुलाई 17 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना क्षेत्र के घोसवां खुरहट माइनर मे बरहनी गांव के समीप बुधवार को एक अधेड़ का शव उतराया मिला। शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पानी से बाहर निकालकर शिनाख्त करने मे जुट गयी। अधेड की पहचान इमिलियां गांव निवासी राजेश राम उर्फ फेकू के रुप मे हुयी। वर्तमान समय मे खेती किसानी का दौर चल रहा है। नहर में पानी का बहाव भी है। बुधवार की सुबह किसान पानी चढ़ाने में जुटे थे। तभी बरहनी के समीप माइनर के किनारे उतराया हुआ एक शव दिखाई दिया। देखते ही देखते नहर की पटरी से गुजर रहे राहगीरों सहित किसानों की मौके पर भीड जुट गयी।सूचना रामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज रविकांत चौहान को दी गयी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया। मौके पर जुटी भीड़ ने शव की ...