बांदा, अगस्त 30 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के खुरहंड गांव में एक ही रात चोरी की दो वारदातें हुईं। खुरहंड गांव निवासी जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बहन घर आई थी। रात में मां और बहन घर में अकेली सोई थीं। सुबह उठकर देखा तो घर की खिड़की टूटी थी। घर से बहन का शूटकेस व बैग गायब था। बैग में सोने एवं चांदी के आभूषण, पचास हजार रुपए नकद और दो मोबाइल रखे थे। वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक, गांव के राम जानकी मंदिर में बदमाश ताला तोड़कर बड़े एवं छोटे हनुमान जी के दो मुकुट चोरी करके ले गए। पीड़ितों ने मामले की तहरीर चौकी में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...