सासाराम, अप्रैल 22 -- चेनारी, एक संवाददाता। महावीर मंदिर खुरमाबाद परिसर में बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति जीविका के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनुज गुप्ता, क्षेत्रीय समन्वयक शंभू कुमार, सामुदायिक समन्वयक श्याम किशोर, अजय कुमार आदि थे। उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संवाद के दौरान जीविका समूह की महिलाओं ने अपने अनुभव साझा की व बतायी कि कैसे जीविका के माध्यम से उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...