देवरिया, नवम्बर 18 -- नवलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कौड़िया मिश्र गांव निवासी विजेन्द्र मिश्र ने बताता की मेरे बछिया समेत अन्य दो पशु पालकों के गाय व बछिया को खुर पका व मुंह पका रोग हो गया है। इससे गांव के पशु पालकों में दहशत का माहौल है। पशु पालक ने कहा कि एक पशु में मुंह पका व खुर पका रोग हो गई तो यह बहुत ही तेजी से फैलने वाली रोग है। यदि पशुओं को टीका नहीं लगा तो पशुओं के लिए समस्या होने की संभावना बढ़ सकती हैं। उन्होंने पशु विभाग के चिकित्सक से गांव में जांच कर पशुओं को टीका लगवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...