पौड़ी, अक्टूबर 3 -- पशुपालन विभाग ने जिले के सभी ब्लाकों में खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है। अभियान 17 नवंबर तक चलाया जाएगा। अभियान को लेकर विभाग ने 66 दल गठित किए हैं जो गांव-गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगे। हर दल में तीन से चार सदस्य शामिल किए गए हैं। इसके लिए रोस्टर बनाया गया है। पशुओं का यह टीका निशुल्क लगेगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। पशुपालकों से अपील कि है कि वे अपने गोवंशीय, महिषवंशीय, भेड़ और बकरियों को अवश्य टीका लगवाएं ताकि इस रोग से बचाव हो सके विभाग खुरपका-मुंहपका मुक्त बनाने के लिए हर साल टीकारण अभियन को संचालित करता है। बताया कि रोग संक्रामक होने के कारण पशुओं में तेजी से फैलता है।

हि...