अमरोहा, जुलाई 24 -- राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में खुरपका-मुहंपका टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। डीएम निधि गुप्ता ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर से बहुउददेशीय पशु चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। जिले में सात लाख से अधिक पशुओं का बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा। डीएम ने पशुपालकों से अपील की कि वह अपने पशुओं का टीकाकरण कराएं। कान में छल्ला लगवाकर भारत पशुधन एप पर अपने पशुओं का पंजीकरण भी करा लें। ब्लाक स्तर पर उपलब्ध बहुउददेशीय पशु चिकित्सा वाहनों के सहयोग से टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। सभी गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश का भी शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। 45 दिन की अवधि में समयबद्ध ढ़ंग से इस कार्यक्रम को पूरा किया जाएगा। पशुपालन विभाग की टीम हर गांव में जाकर निशुल्क टीकाकरण...