बागपत, जनवरी 8 -- दाहा। बामनौली गांव में किसान एकता केंद्र की बैठक हुई। बैठक में किसान एकता केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजीव तोमर ने कहा कि जनपद में पशुओं में फैली खुरपका मुंहपका बीमारी पर अभी तक सरकार या पशु पालन विभाग कोई अंकुश नहीं लगा पाया है, जबकि जनपद के दर्जनों गांवों में पशुओं में खुरपका मुंहपका बीमारी फैली हुई है। इस बीमारी से काफी पशु मर चुके है। चांदनहेड़ी, धनौरा सिल्वरनगर, दाहा, बामनौली, दोघट, सिरसली, रटौल, बडावद आदि गांवों में इस बीमारी का असर देखने को मिला है। प्रशासन 100 प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने का दावा भी कर रहा है, जबकि बीमारी पर कोई रोकथाम नहीं हुई है। पशुपालन विभाग किसानों को इस नुकसान पर मुआवजा दिलाए। यदि शीघ्र ही किसानों को मृत पशुओं का मुआवजा न दिया गया, आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में अनुज, प्रताप सिंह, जितेंद...