बक्सर, मई 8 -- लक्ष्य मिला गांवों में पशुओं को नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है मुंह व खुरों में छाले पड़ जाते हैं, पशु लंगड़ाने लगते हैं इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड में पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा एफएमडी टीकाकरण की शुरुआत की गई है। पशुओं में खुरहा, मुंहपका रोग के संक्रमण से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य खुरपका, मुंहपका और ब्रुसेलोसिस को नियंत्रित करना है। खुरपका-मुंहपका गंभीर और संक्रामक रोग है। जो गाय, भैंस और बकरियों सहित खुर वाले जानवरों को प्रभावित करता है। यह रोग वायरस से होता है। जो संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से फैलता है। पशुपालन पदाधाकारी डॉ. बीके बरूण ने बताया कि इटाढ़ी प्रखंड में 40 हजार पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य है। जिससे पशुपालकों के आर्थिक स्थिति में इजाफा होता...