कौशाम्बी, जुलाई 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। पशुओं को खुरपका-मुंहपका से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई। कलक्ट्रेट से सचल वाहनों को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार 23 जुलाई से खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम अंतर्गत जिले में समस्त गौवंशी पशुओं एवं महिषवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। अभियान अन्तर्गत चार माह से छोटे एवं आठ माह से ऊपर ग्याबन पशुओं को टीका नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि खुरपका-मुंहपका एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है। इसके संक्रमण में आ जाने के उपरान्त पशु को तेज बुखार आता है और मुंह से लार गिरती है। इतना ही नहीं मुंह एवं पैरों में छाले पड़ जाते है और पशु चार...