बुलंदशहर, जनवरी 12 -- जिले के पशुधन को खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) जैसे गंभीर रोगों से सुरक्षित करने के लिए पशुपालन विभाग ने बड़े स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। आगामी 22 जनवरी से जिले भर में टीकाकरण का निशुल्क महाअभियान शुरू होने जा रहा है, जो अगले 45 दिनों तक चलेगा। इस अभियान के लिए शासन की ओर से जिले को 7.69 लाख वैक्सीन की डोज मिल गई है। सीवीओ ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर शत प्रतिशत पशुओं के टीकाकरण के निर्देश दिए हैं। किसानों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया जाएगा। जिले में खुरपका एवं मुंहपका रोग से काफी संख्या में पशुओं की मौत हो जाती है। काफी ऐसे मामले पूर्व में सामने आए हैं। जिले में सात लाख से अधिक गाय एवं भैंस हैं और इनका टीकाकरण होना है। शासन स्तर से इन पशुओं का निशुल्क टीकाकरण होता है। डा. अनिल शर्मा ने बताया क...