बिजनौर, नवम्बर 23 -- खुरपका, मुहंपका तथा लंपी बीमारी की चपेट में आकर कई पशुओं की मौत हो गई। पशु चिकित्साधिकारी ने विभागीय शिविर आयोजित करके पशुओं का उपचार करने की बात कही है। अफजलगढ़ विकास खण्ड के गांव महसनपुर में पालतू पशुओं में खुरपका, मुहंपका तथा लंपी बीमारी फैली हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक खुरपका, मुहंपका तथा लंपी के चलते गांव में कई पशुओं की मौत हो चुकी है। गांव निवासी जगदीश, सतपाल, दिनेश, यशवंत, कुलदीप तथा यशपाल की गाय सहित चन्द्रपाल की कटिया की मौत हो गई। जबकि चन्द्रपाल, जगदीश, अरविंद, उदयराज, सोनू, नन्हीं और चमन के पशु बीमार हैं। पशुओं में फैली बीमारी से ग्रामीण खासे परेशान और चिंतित हैं। पशु चिकित्साधिकारी एसपी का कहना है कि वैक्सीन मंगाई जा रही है। शीघ्र ही गांव में शिविर लगाकर पशुओं का उपचार कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...