गंगापार, नवम्बर 6 -- क्षेत्र के पशुपालक पशुओं में खुरपका और मुंहपका बीमारी को लेकर काफी परेशान हैं किंतु पशु विभाग नो टैग नो टीका के कारण अपनी विवशता बता रहा है। इस संबंध में कोरांव पशु अस्पताल के डॉक्टर ईश्वरी नारायण यादव का कहना है कि सरकार के नए आदेश से वे लोग भी बिना टैग वाले पशुओं का टीकाकरण नहीं कर सकते। कोरांव टाउन के मोहल्ला गांधीनगर निवासी महेंद्र प्रसाद मिश्र, वीरेंद्र प्रसाद मिश्र, मालवीय नगर के अब्बास अली तथा सुभाष नगर के वीरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि उनके पशु इस समय खुरपका और मुंहपका बीमारी से काफी परेशान है। जिसके कारण दुधारू पशुओं की स्थिति विशेष चिंताजनक हो गई है, लेकिन स्थानीय पशु अस्पताल जुलाई से आज तक पशुओं का टीकाकरण नहीं कर सका है, ऐसी हालत में लगातार पशु बीमार होकर मर रहे हैं। कोरांव पशु अस्पताल के डॉक्टर ईश्वरी नारा...